सीहोर में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहाँ कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। कांवड़ यात्रा सीवन नदी घाट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कुबरेश्वर धाम पहुंचेगी।
कांवड़ यात्रा में प्रदेश और देश भर से लाखों लोग आए हैं। कहा जा रहा है कि करीब पांच लाख श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने सीहोर पहुंचे हैं। शहर की सभी धर्मशालाएं और सार्वजनिक स्थल पर सभी जगह कावंड यात्रा में शामिल होने श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं।
आज कुबेरेश्वर धाम प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्रावण माह के अंतर्गत पड़ने वाले अधिक मास के समापन अवसर पर कांवड़ यात्रा प्रारंभ निकाली जा रही है जो नगर सीहोर के व्यस्ततम मुख्य मार्गों से भोपाल-इंदौर हाईवे होकर चितालिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी।
यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये शाम 6 बजे तक वाहनों को वाया सीहोर- आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर डायवर्ट किया गया है। इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहनों को ब्यावरा भोपाल हाईवे व अन्य मार्ग से डायवर्ट किया गया है।