Moscow: रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, 2-3 इमारतों से टकराए किलर ड्रोन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Moscow Drone Attack: रूस के कज़ान में 9/11 जैसा हमला, कजान एयरपोर्ट पर रोकी गई सभी उड़ाने, ड्रोन ने इमारतों को निशाना बनाया, BRICS समिट की मेजबानी कर चर्चा में आया था शहर..!!

Moscow Drone Attack: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। अब रूस के कज़ान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां किलर ड्रोन 2-3 ऊंची इमारतों से टकरा गए, जिसके बाद भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं। हमले के बाद दो रूसी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए।

कहा जा रहा है कि यूक्रेन के 8 विस्फोटक ड्रोनों ने रूस के कज़ान शहर पर हमला किया। यह वही शहर है जहां हाल ही में ब्रिक्स देशों की बैठक हुई थी और भारतीय पीएम मोदी समेत दुनिया के कई नेता पहुंचे थे। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। 

स्थानीय सरकार का कहना है कि ड्रोन हमले के कारण जिन इमारतों में आग लगी थी, वहां परिचालन सेवाएं जारी हैं, सभी उद्योगों के श्रमिकों को इमारतों से निकालकर अस्थायी शिविरों में रखा जा रहा है। सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। 4 महीने पहले भी रूस पर 9/11 जैसा हमला हुआ था। 

रूस के सेराटोव में 38 मंजिला आवासीय इमारत वोल्गा स्काई पर यूक्रेन ने हमला किया था। इस हमले में 4 लोग घायल हो गए। जिसके बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन पर 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए।

दो दिन पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने को तैयार हैं। पुतिन ने ट्रंप से कभी भी मिलने की इच्छा भी जताई।