MP BOARD : अंतिम चरण में दसवीं-बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन,अब अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में रिजल्ट की तैयारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। इन कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन अब अंतिम चरण में है। ऐसे में माशिमं जल्द ही दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है।

भोपाल

माशिमं सूत्रों की मानें तो रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी करने की तैयारी माशिमं कर रहा है। यह रिजल्ट दो चरणों में जारी किए जाएंगे। जिसके तहत पहले चरण में दसवीं और दूसरे चरण में बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 10वीं में 10 लाख से ज्यादा और 12वीं में 7 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे और कॉपियां का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हुआ था, मूल्यांकन कार्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30000 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें मूल्यांकन के बाद कॉपी के नंबर तुरंत मंडल की वेबसाइट पर दर्ज करना है।

इन्हें मिलेगा दूसरा मौका 

दोनो कक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाओं की घोषणा होगी। यानि उम्मीदवार जो परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं कर पाते हैं वह कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। अक्सर कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद आयोजित की जाती है ताकि छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने का मौका मिले और आगे की प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए आवेदन कर सके।

स्कूल में बिजली लौटी

कोलार रोड स्थित इनायतपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल डेढ़ माह पहले बिजली कंपनी द्वारा काटा गया कनेक्शन फिर जोड़ दिया गया है। बीते दिनों पाचवी और आठवीं कक्षा के पहले पेपर के दिन बिजली नहीं होने से यहां विद्यार्थियों को गर्मी के बीच परीक्षा देना पड़ी थी। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद आनन फानन में यहां बिजली का कनेक्शन एक बार फिर जोड़ दिया गया है। बता दें कि इनायतपुरा प्राथमिक स्कूल में पहली से 5वीं तक 47 बच्चे हैं। स्कूल में दो शिक्षक और तीन कमरे हैं। विद्युत मंडल ने डेढ़ माह पहले यह कहते हुए कनेक्शन काट दिया कि स्कूल का कई माह से बिजली बिल बकाया है। जब स्कूल प्रशासन ने कारण पूछा तो बिजली कंपनी ने जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक का बकाया 41,126 रुपए का बिल थमा दिया।