MP Budget 2025: 12 मार्च बुधवार को मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का यह दूसरा वार्षिक बजट होगा, जो 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा। बजट पेश करने से पहले जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह मध्य प्रदेश की जनता को समर्पित एक समग्र बजट होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट का फोकस ज्ञान पर आधारित होगा।
बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'सरकार बनाने से पहले हमने कहा था कि पांच साल में बजट दोगुना कर देंगे। पिछली बार हमने करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का बजट दिया था। इस वर्ष का बजट 4 लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। सभी क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भारत में सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य है और हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट ज्ञान पर आधारित होगा और युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित बजट होगा। उन्होंने कहा कि यह एक समावेशी बजट होगा जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। जगदीश देवड़ा ने कहा, 'बजट पेश करने से पहले हमने जनता से सुझाव मांगे थे और विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर उनसे बातचीत भी की थी। हमने उनके सुझावों को बजट में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसे हर क्षेत्र में विस्तार की चिंताएं हैं और इन सभी चीजों का बजट पर असर पड़ेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह मध्य प्रदेश की जनता को समर्पित बजट होगा और इसका लाभ प्रदेश की जनता को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्धारित 2047 के लक्ष्य में मध्यप्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हम चाहते हैं कि हमारा प्रदेश देश में विकास की श्रेणी में नंबर वन बने।