MP Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार, 25 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मोहन यादव, दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्य सचिव अनुराग जैन मौजूद रहे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश के MOU साइन हुए हैं। इस समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए।
समिट में वैश्विक निवेशकों से अब तक 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 100 बिजनेसमेन ने भाग लिया। 60 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल। इसमें 300 से अधिक कंपनियों के एमडी और सीईओ ने भाग लिया। 70 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ सीएम यादव ने वन-टूवन चर्चा की। NRI ने भी दिए निवेश प्रस्ताव।
किस विभाग में कितना निवेश, कितने रोजगार के अवसर?
* खनिज एवं संसाधन विभाग में 3,22,536 निवेश हुए और 55,494 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
* शहरी विकास एवं आवास में 1,97,597 करोड़ रुपये का निवेश तथा 2,31,376 रोजगार अवसरों का सृजन, ऊर्जा क्षेत्र में 1,47,990 करोड़ रुपये का निवेश और 20,180 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
* लोक निर्माण विभाग में 1,30,000 रुपये का निवेश, पर्यटन में 64,850 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 1,23,799 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
* विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 64,174 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए तथा 1,83,144 रोजगार अवसर सृजित होंगे।
* तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार में 43,326 करोड़ रुपये का निवेश, 51,027 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
* एमएसएमई में लगभग 21,706 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 1,32,226 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अडानी समूह रीवा क्षेत्र में खनन क्षेत्र में निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में शीघ्र ही एक स्थायी कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, ताकि वहां ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।
इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पहली बार 6 विभागीय समिट का आयोजन किया गया है। इस दौरान आईटी एवं टेक्नोलॉजी समिट, रिन्यूएबल एनर्जी समिट, एमएसएमई एवं स्टार्टअप समिट, टूरिज्म समिट, माइनिंग समिट और अर्बन डवलेपमेंट समिट का आयोजन किया गया।
कहां कौन सी कंपनी करेगी निवेश..
अडानी ग्रुप रीवा और जबलपुर में, आदित्य बिड़ला ग्रुप रीवा, अल्ट्राटेक सीमेंट में रीवा, जिंदल ग्रुप भोपाल, टोरेंट पावर लिमिटेड इंदौर, केपी ग्रुप भोपाल में में निवेश करेंगे। इस समिट में सबसे ज्यादा, विंध्य उसके बाद इंदौर और भोपाल को लेकर सहमति बनी है। वहीं, नर्मदापुरम जिले में न्यू ग्रीन एनर्जी ने निवेश के लिए अपनी सहमति दी है।
समिट में कौन-कौन आया..
सीएस अनुराग जैन ने बताया कि दो दिनों में 25 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स 50 देशों से समिट में आए। वहीं, 10 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। 6 केंद्रीय सचिव शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया। अमित शाह ने समापन किया। देश के नामचीन उद्योगपति इस समिट में शामिल हुए।