MP Liquor Price Hike: मध्य प्रदेश सरकार ने शराब पर वैट 10 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य में शराब की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि शराब पर वैट 100 रुपये प्रति प्रूफ लीटर है, 350 रुपये से बढ़कर अब यह 385 रुपये हो जाएगा।
आपको बता दें कि एक लीटर शराब एक प्रूफ लीटर के बराबर होती है। वैट में बढ़ोतरी के साथ ही आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि शराब निर्माता कंपनियां मनमाने तरीके से शराब के दाम नहीं बढ़ा सकेंगे।
आमतौर पर शराब निर्माता यह तर्क देते हैं कि उनकी शराब दूसरे राज्यों में बेची जाती है, इसलिए वे अन्य राज्यों की कीमतों के आधार पर कीमतें तय करते हैं। अब मध्य प्रदेश में शराब की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के आधार पर तय की जाएगी।
इसके लिए पड़ोसी राज्यों में वैट और शराब की कीमतों की तुलना की जाएगी और राज्य हित में कीमतें तय की जाएंगी। प्रदेश के 21 जिलों में शराब दुकानों की शत-प्रतिशत नीलामी पूरी हो चुकी है।
81 समूहों को ये समझौते प्राप्त हुए हैं। हालांकि जबलपुर और दमोह समेत 31 जिलों में ठेकों की नीलामी अभी भी लंबित है। इन जिलों में नीलामी ई-टेंडरिंग और बोली के माध्यम से की जाएगी।
चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार का राजस्व लक्ष्य 15,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से 12,500 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। यह लक्ष्य इसी महीने हासिल कर लिया जाएगा। वहीं, वर्ष 2025-26 के लिए शराब की दुकानों की नीलामी से 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।