भोपाल: राज्य शासन ने चीता रहवास वाले पालपुर कूनो नेशनल पार्क का क्षेत्रफल बढ़ा दिया है। कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर का वर्तमान क्षेत्रफल 1 लाख 23 हजार 512.50 हैक्टेयर क्षेत्र था जिसमें अब सामान्य वनमंडल श्योपुर का 36 हजार 981 हैक्टेयर वनक्षेत्र एवं सामान्य वनमंडल शिवपुरी का 17 हजार 267.960 हैक्टेयर वन क्षेत्र, इस प्रकार कुल 54 हजार 249.316 हैक्टेयर वन क्षेत्र को कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में शामिल किया गया है तथा इससे कूनो का कुल वन क्षेत्र 1 लाख 77 हजार 761.816 हैक्टेयर हो गया है।
मजेदार बात यह है कि कूनो पहले गुजरात के एशियाटिक शेरों को बसाने के लिये तैयार किया गया था और इसमें सिंह परियोजना श्योपुर के अंतर्गत रखा गया था।