MP News: कांग्रेस की केतली पॉलीटिक्स, चाय की केतली लेकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, रोज़गार को लेकर सरकार पर लगाए आरोप


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP News: निकम्मी 'मौन सरकार' नहीं चाहती कि युवाओं को मिले रोजगार, युवाओं को चाय बेचने पर मजबूर कर रही है सरकार, कांग्रेस हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है, युवाओं को उनका हक दिलाकर रहेंगे..!!

MP News: एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। कांग्रेस विधायक चाय की केतली और शराब की बोतलों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उधर, बीजेपी विधायक बाइक पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। 

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना दिया। कांग्रेस विधायकों और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चाय की केतली और गिलास लेकर प्रदर्शन किया। 

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए विधानसभा परिसर में चाय की केतली लेकर पहुंचे। उन्होंने क्या कहा, "प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं। वे अपनी रोजी-रोटी के लिए क्या करेंगे? उन्हें मजबूरी में चाय बेचनी पड़ेगी। मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा ने युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सरकार वह क्यों नहीं दे पा रही है? डॉक्टर, एसआई, शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है। सरकार बताए कि वह क्या कर रही है?" कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। 

कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहा है। विधायक सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विपक्ष का कहना है, कि सरकार ने 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का हंगामे भरा रहा। 16 दिसंबर से सत्र शुरु होने के बाद से ही कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमलावर है। पहले दिन कांग्रेस ने खाद की बोरियों और ट्रैक्टर द्वारा सरकार को घेरा।

17 तारीख को कांग्रेसी कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। अब वहीं 18 दिसंबर को कांग्रेसियों ने चाय की केतली और शराब की बोतलों का हार पहनकर प्रदर्शन किया। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही। इसलिए विपक्ष होने के नाते हमें विरोध करना होगा। सरकार के पास युवाओं के लिए कोई रोडमैप नहीं है। राज्य की जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य में युवाओं की स्थिति काफी खराब है। सरकार के रोजगार देने के दावे खोखले हैं।

कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतल पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य में शराब घोटाला हुआ। सरकार को भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।इसके अलावा बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर भी बाइक से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होती है, मैं बाइक से चला जाता हूं। मै चार पहिया वाहन वहीं चलाता हूं जहां मुझे इसकी जरूरत होती है। मैं अक्सर बाइक से विधानसभा आता हूं। 

उन्होंने कहा कि माननीयों को अनावश्यक खर्च से बचना चाहिए। इधर, शराब घोटाले और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया। पार्टी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास केतली और कटोरा के अलावा कुछ नहीं बचा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। वे जिस भी कथित घोटाले की बात कर रहे हैं, उसकी जांच करेंगे। तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।