MP News: डिजिटल अरेस्ट, युवक की सूझबूझ से बिगड़ा ठग का खेल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल में एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने की कोशिश की गई..!!

MP News: इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ही अब तक इस तरह के कई मामले उजागर हो चुके हैं। अब भोपाल में एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने की कोशिश की गई।

ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर युवक को डराने धमकाने की कोशिश की। युवक को धमकाते हुए पुलिस की वर्दी पहने शख्स ने कहा, कि युवक के फोन नंबर से मशहूर हस्तियों को रंगदारी के लिए कॉल किए जा रहे हैं।

लेकिन युवक की सूझबूझ से धोखाधड़ी नहीं हो सकी। दरअसल भोपाल के शाहपुरा में रहने वाले अनिरुद्ध नाम के युवक से साइबर ठगी की कोशिश की गई. जालसाज खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर ठगी करने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान जालसाज ने युवक से उसका आधार कार्ड भी मांगा, युवक के फोन काटने के बाद भी ठग काफी देर तक कॉल करता रहा। हालांकि, युवक की सूझबूझ से ठगों का खेल खराब हो गया।

आपको बता दें कि जालसाज खुद को फर्जी इंस्पेक्टर बता रहा था और युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था। इसी बीच युवक ने आरोपी का वीडियो बना लिया और बोला- पूरा सेटअप कैसे बनाओगे, बहुत मेहनत लगेगी। यह सुनकर ठग ने फोन रख दिया। लेकिन धोखाधड़ी यहीं नहीं रुकी। वह बार-बार युवक को फोन करता रहा। इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की।

अनिरुद्ध मुंबई की एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करते हैं। फिलहाल वह घर से काम कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर प्लस 97 सीरीज से कॉल आई। सीरीज देखने के बाद उन्हें पहले से ही कॉल करने वाले पर शक हो गया।

उन्होंने कॉल उठाया तो एक शख्स ने उन्हें धमकाया कि  ही उनके नंबर से सेलेब्रिटीज को धमकियां मिली हैं। इस नंबर के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है। तुम्हें तुरंत आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। क्राइम ब्रांच ऑफिस आ जाओ, नहीं तो घर से ही गिरफ्तार कर लिये जाओगे। पहली कॉल कटने के बाद आरोपी ने तुरंत अनिरुद्ध से वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में बात की। पुलिस की वर्दी पहने गुंडे ने फिर युवक से कहा कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा।