MP News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे ने छिपकली वाला समोसा खा लिया। बच्चे ने उसे आलू समझ लिया और खाता रहा। जब परिवार वालों ने समोसे के बीच से झांकता हुआ चिपकली सा सिर देखा तो सभी के होश उड़ गए।
बच्चे की हालत बिगड़ गई। तुरंत ही बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया। बच्चे की हालत अब ठीक बताई जा रही है। इस घटना के बाद परिवार वालों में काफी गुस्सा है। दरअसल, रीवा के वार्ड नंबर दो में रहने वाली एक महिला अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए अपने परिवार के साथ रीवा के संजय गांधी अस्पताल गई थी। उस वक्त उनके दोनों बच्चे स्कूल जा रहे थे।
महिला ने संजय गांधी अस्पताल में आंख दिखाई और लौटते समय रीवा शहर के अंदर दीनदयाल कॉलोनी के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे समोसा बेचने वाली दुकान से बच्चों के लिए समोसा खरीदा। घर पहुंचकर महिला ने अपने बेटे और बेटी को खाने के लिए समोसा दिया। बेटे को दिए गए समोसे के अंदर मरी हुई छिपकली थी।
बेटा भी बिना देखे समोसा खाने लगा, लेकिन उसे समोसे का स्वाद पसंद नहीं आया। उसने समोसे वहीं रख दिए, जब परिवार ने पूछा कि वह समोसे क्यों नहीं खा रहा है तो उसने कहा कि समोसे का स्वाद अच्छा नहीं है।
इसके बाद जब परिवार वालों ने देखा तो समोसे के अंदर छिपकली का सिर दिख रहा है। परिजन घबरा गए और बच्चों को लेकर संजय गांधी अस्पताल भागे। जहां डॉक्टर ने बच्चों को देखा और तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और बच्चे का इलाज शुरू किया गया। इस मामले के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने समोसा विक्रेता के खिलाफ भी नाराजगी जताई है।