MP Election 2023: पारस सकलेचा को फ़कीर ने सिर पर मारी चप्पलें, जानिए क्यों?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा भी अलग अंदाज में फकीर से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे..!

मध्य प्रदेश में आज 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। उम्मीदवार जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।  यहां तक कि चुनाव जीतने और जनता का आशीर्वाद पाने के लिए उम्मीदवार बाबाओं और फकीरों की मदद भी ले रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा भी अलग अंदाज में फकीर से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा जब फकीर बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे, तो बाबा ने उन्हें चप्पल मारना शुरु कर दिया। पारस सकलेचा भी चुपचाप बाबा से चप्पलों से मार खाते रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी पारस एक वायरल वीडियो में फकीर बाबा को चप्पल उपहार में देते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद बाबा उन्हें उसी चप्पल से मारते नजर आ रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि फकीर बाबा का आशीर्वाद देने का ये अनोखा तरीका है। बाबा की शैली और उनके आशीर्वाद की प्रभावशीलता की चर्चा से यह भी पता चला कि बड़े-बड़े नेता और राजनेता बाबा के आशीर्वाद का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 

शहर के बाहरी इलाके महू रोड पर सड़क किनारे बैठकर बाबा इस अनोखे अंदाज में सभी को आशीर्वाद देते हैं। इस इलाके के लोग फकीर बाबा से मार खाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इलाके के लोग मशहूर हस्तियों और लग्जरी कारों में आने वाले लोगों के नाम भी बताते हैं।