भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत गठित राज्य सहकारी लघु वनोपज संघ अपनी जिला यूनियनों के चुनाव करायेगा तथा इसकी जानकारी संघ के संचालक मंडल में दी गई है।
दरअसल राज्य सहकारी लघु वनोपज संघ के निर्वाचित संचालक मण्डल का पांच वर्षीय कार्यकाल 21 सितम्बर 2020 को समाप्त हो गया है जाने के कारण आयुक्त सहकारिता ने प्रमुख सचिव वन को राज्य लघु वनोपज भोपाल का प्रशासक नियुक्त किया गया तथा वर्तमान में अपर मुख्य सचिव वन एवं सहकारिता अशोक बर्णवाल संघ के प्रशासक हैं।
लघु वनोपज संघ ने राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को लिखा है कि जिन जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियनों में निर्वाचन नहीं हो पाये हैं, उन जिला यूनियनों एवं प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के संचालक मण्डल का निर्वाचन कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये, ताकि संघ के संचालक मण्डल का निर्वाचन कराया जा सके। वर्तमान में जिला यूनियनों की स्थिति इस प्रकार है : निर्वाचित प्रतिनिधियों की संख्या 14 है जबकि ऐसी जिला यूनियनें जो परिसमापन में हैं, की संख्या 12 है और ऐसी जिला यूनियने जिनमें प्रशासक नियुक्त हैं, उनकी संख्या 34 है।
लघु वनोपज संघ ने संचालक मंडल की बैठक में बताया है कि उक्त यूनियनों से निर्वाचन होकर सभी संभागों से प्रतिनिधियों के आने के उपरांत ही संघ के संचालक मण्डल का चुनाव होना संभव हो सकेगा। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों एवं जिला यूनियनों के निर्वाचन का कार्य राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी के स्तर से संपन्न कराया जाता है। जिला यूनियनों को समय-समय पर निर्देश दिये गये हैं कि वे प्राथमिक समितियों एवं जिला यूनियनों के चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।