MP News: पूर्णकालिक सदस्यों को नई तकनीकों से अवगत कराने, RSS प्रमुख ने विद्या भारती अभ्यास शिविर का किया उद्घाटन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह प्रशिक्षण शिविर विद्या भारती के विद्यालयों एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों को शिक्षा में नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया, पूर्णकालिक कर्मचारियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गुणों के बारे में भी बताया जाएगा..!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार 4 मार्च को विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान (वीबीएबीएसएस) के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया । 

यह शिविर भोपाल के सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में आयोजित किया गया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल जी, संघ और विद्या भारती के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भागवत ने विद्या भारती के लगभग 700 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी एवं विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।

यह प्रशिक्षण शिविर विद्या भारती के विद्यालयों एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को शिक्षा में नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया है। पूर्णकालिक कर्मचारियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गुणों के बारे में भी बताया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री मोहन यादव और आरएसएस विचारक व विद्या भारती के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश सोनी संबोधित करेंगे। मोहन भागवत के दौरे को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।