Ujjain Takya Masjid: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 100 साल पुरानी तकिया मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया। इस कॉरिडोर का विस्तार महाकालेश्वर मंदिर विस्तार परियोजना के तहत किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान निजामुद्दीन कॉलोनी में 250 मकान भी तोड़े जाने हैं।
मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत रास्ते में आ रहे एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को हटाने की कार्रवाई भी की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। लोगों का कहना है कि उन्हें एक दिन का नोटिस दिया गया है। इसके बाद अगले दिन बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया।