हाथ में तख्तियां-कटोरा लेकर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, सरकार के ख़िलाफ़ की जमकर नारेबाज़ी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

MP Vidhansabha Winter Session 2024: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- सरकार लोगों को कर्ज के दलदल में धकेल रही..!!

MP Vidhansabha Winter Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। वहीं, विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से घेरने के लिए तैयार है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह और कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए विधानसभा पहुंचे।

कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और अन्य कांग्रेस विधायकों ने हाथ में भी कटोरा पकड़ा। 

मध्य प्रदेश में बढ़ते कर्ज को लेकर कांग्रेस विधायक हाथों में कटोरा लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं, जिसमें प्रति व्यक्ति कर्ज का जिक्र है.।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हम, किसान रोजगार के लिए खाद के बोरे लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य की आम जनता को कर्ज के दलदल में धकेल रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने कहा कि सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है। मंत्री एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए, भाजपा के विधायक ही अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। सरकार कोई काम नहीं कर रही है, अगर सरकार ने कोई काम किया है तो उसे विकास श्वेत पत्र लाना चाहिए।