निर्मल एवं अविरल क्षिप्रा नदी हेतु बनी नमामि क्षिप्रा परियोजना इकाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आगामी सिंहस्थ वर्ष 2028 के लिये नदी-नालों के दूषित जल को क्षिप्रा नदी से जोडऩे के पूर्व साफ करेगी..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत निर्मल एवं अविरल क्षिप्रा नदी बनाने हेतु नमामि क्षिप्रा परियोजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया है। इसका कार्यक्षेत्र क्षिप्रा नदी कछार रहेगा जिसमें इंदौर, उज्जैन एवं देवास जिले आते हैं। यह इकाई आगामी सिंहस्थ वर्ष 2028 के लिये नदी-नालों के दूषित जल को क्षिप्रा नदी से जोडऩे के पूर्व साफ करेगी जिससे क्षिप्रा नदी में निर्मल एवं अविरल जल प्रवाहित हो।