इस परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थी को निर्देश दिए गए हैं। कि वह वर्तमान में जहां कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर करवाकर पद मोहर लगवा लें। इस साल परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र पर जमा होंगे। ऐसे में अभिभावक विद्यार्थी के प्रवेश पत्र की एक प्रति अपने पास रखे।