भोपाल: राज्य सरकार ने नया बदलाव किया है। अब श्रम विभाग के अंतर्गत कार्यरत मप्र भवलन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को दोहरी स्कूल छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा।
इस संबंध में गत 9 फरवरी 2024 को जारी योजना में बदलाव कर प्रावधान किया गया है कि योजना अंतर्गत किसी शैक्षणिक सत्र हेतु ऐसे छात्र-छात्रा भी छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगे जिनके द्वारा उस शैक्षणिक सत्र हेतु अन्य शासकीय विभागों जैसे जनजातीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों से छात्रवृत्ति प्राप्त की जा रही है। जबकि पहले दोहरी छात्रवृत्ति का प्रावधान नहीं था।