नये डीजीपी मकवाणा ने की पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत गुजारिश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्राप्त आवेदनों में, एक भी आवेदन ऐसा नहीं था जिसमें सम्बन्धित विशेष पुलिस महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अथवा इकाई प्रमुख की अनुशंसा हो या उनसे उन्होंने अनुमति प्राप्त की हो..!!

भोपाल: प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाणा ने एक पत्र जारी कर सभी पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत गुजारिश की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि विगत चार दिवस में उनके द्वारा यह अनुभव किया गया है कि न सिर्फ पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधीनस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारी, बल्कि फील्ड इकाईयों में पदस्थ कर्मी भी अपनी समस्यायें, मुख्यत: स्थानांतरण आदि की गुजारिश हेतु कार्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। 

उनसे प्राप्त आवेदनों में, एक भी आवेदन ऐसा नहीं था जिसमें सम्बन्धित विशेष पुलिस महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अथवा इकाई प्रमुख की अनुशंसा हो या उनसे उन्होंने अनुमति प्राप्त की हो। यह अनुशासन की दृष्टि से भी उचित नहीं है। इसलिये विशेष पुलिस महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अथवा इकाई प्रमुख अपने अधीनस्थ पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करें कि पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी सम्बन्धित विशेष पुलिस महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की तथा मैदानी इकाईयों में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी संबंधित इकाई प्रमुख की लिखित अनुमति एवं टीप के बिना पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित नहीं होवें।