भोपाल। राज्य का राजस्व विभाग शाजापुर जिले की तहसील शाजापुर को तोडक़र मक्सी नाम से नवीन तहसील गठित करेगा।
नवीन तहसील मक्सी में वर्तमान तहसील शाजापुर के पटवारी हल्का नंबर 155 से 165 तक कुल 11 पटवारी हल्के शामिल होंगे जकि शेष शाजापुर तहसील में पटवारी हल्का नंबर 101 से 154 एवं 166 से 180 तक कुल 69 पटवारी हल्के शामिल रहेंगे।
इस माह के दूसरे पखवाड़े तक मक्सी विधिवत रुप से नवीन तहसील बन जायेगी। यह जिले की सात विद्यमान तहसीलों यथा मोहन बडोदिया, गुलाना, शुजालपुर, शाजापुर, कालापीपल, अवंतिपुर बडोदिया एवं पोलायकला के बाद आठवीं तहसील मक्सी नाम से होगी। नवीन तहसील को बनाने का उद्देश्य क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से किया जाना बताया गया है।