CM डॉ. यादव से मिले नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक मकवाना


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सीएम डॉ. यादव ने मकवाना को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं..!!

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 2 दिसंबर सोमवार शाम को नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। सीएम डॉ. यादव ने मकवाना को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सीएम ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मकवाना जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस और अधिक सुदृढ़ होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी। आपको नवीन कार्यकाल की शुभकामनाएं।

आपको बता दें, कि प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने 24 नवंबर को विदेश यात्रा पर जाने के पहले उनके नाम को हरी झंडी दे दी थी।

मकवाना की छवि बेहद ईमानदार अधिकारी की है। वर्ष 2021 में उन्हें विशेष पुलिस की स्थापना लोकायुक्त में डीजी बनाया गया था। उन्होंने कई पुराने मामलों की फाइल खोली। कई आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। वह कई बड़ी जांचें शुरू करने की तैयारी में थे। पर छह माह में ही दिसंबर 2022 में उन्हें हटाकर पुलिस हाउसिंग का अध्यक्ष बना दिया क्या। 

उनकी जगह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी योगेश चौधरी को लोकायुक्त संगठन में एडीजी बनाया गया था। उन्हें हटाने के पीछे यह भी बात चर्चा में आई थी कि मकवाना की तत्कालीन लोकायुक्त एनके गुप्ता से पटरी नहीं बैठ रही थी।

मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमटेक हैं। उन्होंने 30 अगस्त 1988 को सेवा की शुरुआत की थी। दिसंबर 2025 में सेवानिवृत होने वाले हैं। मकवाना लोकायुक्त पुलिस में एसपी भी रहे हैं। इसके पहले वह दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर और बैतूल में एसपी रहे हैं। ऐसा भी समय आया जब उनका स्थानांतरण बहुत जल्दी-जल्दी हुआ।