वन विहार नेशनल पार्क में नाईट विजन थर्मल ड्रोन की स्वीकृति मिली


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ड्रोन की खरीदी पर कुल 17 लाख रुपये व्यय होंगे..!

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित वन विभाग के वन विहार नेशनल पार्क में नाईट विजन थर्मल ड्रोन से निगरानी करने की स्वीकृति मिल गई है। इसकी खरीदी पर कुल 17 लाख रुपये व्यय होंगे।

इसके अलावा, वन मुख्यालय के पास वन विहार में वॉक थू्र एवेयरी का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव भी आया है जिसके निर्माण के लिये एक कंसल्टेंट नियुक्त किया जाना है जो डीपीआर तैयार करेगा। इस पर कुल 5 लाख रुपये व्यय आयेगा। 

इसी प्रकार, वन विहार में पुरानी मोटरसायकलों के स्थान पर चार ई-बाईक खरीदने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है जिस पर 4 लाख रुपये व्यय होंगे।

नहीं बनेगा झूला घर :

वन मुख्यालय ने वन विहार में भ्रमण हेतु आने वाली महिला पर्यटकों की सुविधा हेतु दो झूलाघर का निर्माण विहार विथिका में दो बिल्डिंग के बीच खाली स्थान पर बनाये जाने हेतु 2 लाख 41 हजार रुपये की स्वीकृति देने से इंकार कर दिया है।