सतना में 80 लाख के खेल मैदान के बाढ़ में बहने पर कोई दोषी नहीं पाया गया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

निर्माण की जांच में संबंधित अधिकारी की विभागीय जांच की गई परन्तु उसमें दोष सिध्द नहीं हुआ जिसके कारण किसी वसूली के आदेश जारी नहीं किये गये..!!

भोपाल: राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, सतना जिले में जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवगढ़ में 80 लाख रुपये के खेल स्टेडियम को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सतना के कार्यपालन यंत्री द्वारा बनवाया गया था परन्तु इसके निर्माण में भ्रष्टाचार नहीं हुआ और यह मैदान अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया। 

निर्माण की जांच में संबंधित अधिकारी की विभागीय जांच की गई परन्तु उसमें दोष सिध्द नहीं हुआ जिसके कारण किसी वसूली के आदेश जारी नहीं किये गये। मैदान बनाने वाले ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट भी किया गया और फिर उसे बहाल भी किया गया। 

कलेक्टर सतना ने 19 लाख 3 हजार 385 रुपये की वसूली प्रस्तावित कर आरआरसी भी जारी की गई परन्तु ठेकेदार ने हायकोर्ट से स्टे ले लिया। इस स्टे को हटाने के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सतना ने समय-समय पर कार्यवाही नहीं की जिसके लिये उससे रिपोर्ट तलब की गई है।