7 ट्रेनें निरस्त- 24 का बदला रूट, अब सफ़र नहीं आसान


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

पहले से ही ट्रेनों में भीड़, कन्फर्म टिकट तक मुश्किल..!!

रेल यात्रियों की परेशानी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब 7 ट्रेनों को निरस्त करने और 24 का रूट बदलने से यह परेशानी और बढ़ गई है। जबकि पहले से ही ट्रेनों में भीड़ चल रही है कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। रेलवे ने इस बार दावा किया है कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बाराबंकी - अयोध्या-शाहगंज- जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण काम के तहत बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग किया जाना है इसलिए 12 दिसम्बर से 05 जनवरी तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 06 से 15 जनवरी तक नान इण्टरलॉक किया जाना है जिसके चलते यह निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों के रूट बदले

1- गोरखपुर से 14, 15, 17, 21, 22, 24, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर तथा 04, 05,07, 11, 12 एवं 14 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या अयोध्या कैण्ट सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.- कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

2- कोचूवेली से  17, 19, 20, 24, 26, 27 एवं 31 दिसम्बर तथा 02, 03, 07, 09 एवं 10 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 कोचूवेली -गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल- प्रयागराज जं. सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।

3 बरौनी से 18 एवं 25 दिसम्बर तथा 01 एवं 08 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी- एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं०-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

4- एर्नाकुलम से 15, 22 एवं 29 दिसम्बर तथा 05 एवं 12 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम -बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल - प्रयागराज जं. सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट- अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।

5- गोरखपुर से  20 एवं 27 दिसम्बर तथा 03 एवं 10 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या- अयोध्या कैण्ट सुल्तानपुर प्रयागराज जं.- कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

6- सिकन्दराबाद से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल - प्रयागराज जं. सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट- अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।

7- गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 एवं 13 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या- अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर प्रयागराज जं. कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।

8- यशवन्तपुर से 18 एवं 25 दिसम्बर तथा 01 एवं 08 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12592 यशवन्तपुर गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल प्रयागराज जं.- सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी ।

9- गोरखपुर से 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 एवं 09 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर- यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट- सुल्तानपुर प्रयागराज जं. कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

10- यशवन्तपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15024 यशवन्तपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.- सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।

11- गोरखपुर से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या- अयोध्या कैण्ट सुल्तानपुर प्रयागराज जं.- कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

12- पुणे से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 एवं 13 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल प्रयागराज ज. सुल्तानपुर- अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी।

13-गोरखपुर से 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर तथा 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11. 12, 14 एवं 15 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर- अयोध्या-अयोध्या कैण्ट सुल्तानपुर- प्रयागराज जं. कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

1- गोरखपुर से  19, 26 दिसम्बर तथा 02 एवं 09 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस

2- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 20 एवं 27 दिसम्बर तथा 03 एवं 10 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोरखपुर

3- मुजफ्फरपुर से 14, 21, 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर- साबरमती एक्सप्रेस

4- गोरखपुर से 14, 21, 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस

5- ओखा से 17, 24, 31 दिसम्बर तथा 07 एवं 14 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस

6- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14, 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 एवं 11 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

7- गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 एवं 13 जनवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस