भोपाल: राज्य का विमानन विभाग अब सभी विभागों की हेलीकाप्टर संबंधी मांगों पर एकजाई टेण्डर जारी करेगा। इसके लिये विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया है। दरअसल वन विभाग ने आगर मालवा के जंगलों से सौ ब्लेक बग और सौ नील गाय जिन्हें रोजड़ा भी कहा जाता है, को चीतों के रहवास स्थल पानपूर कूनो में पहुंचाने के लिये विमानन विभाग से राबिन्सन हेलीकाप्टर किराये उपलब्ध कराने की मांग की हुई है।
राबिन्सन हेलीकाप्टर से हांका लगाया जायेगा जिससे उक्त वन्यप्राणियों को पकड़ा जायेगा और फिर उन्हें सडक़ मार्ग से कूनो में चीतों की खुराक यानि प्रे-बेस हेतु पहुंचाया जायेगा। यह कार्य आगामी फरवरी माह में किया जाना है। लेकिन अब सभी अन्य विभागों से उनकी हेलीकाप्टर संबंधी मांगों की जानकारी मांगी गई है। ताकि एकजाई टेण्डर जारी कर निजी एविएशन कंपनियों से उनके हेलीकाप्टर किराये पर लेने की दरें आमंत्रित की जा सके। जो-जो कंपनी अपनी दरें देंगे, उनका एम्पेनलमेंट कर लिया जायेगा तथा जरुरत पडऩे पर इनसे उनका हेलीकाप्टर किराये पर लिया जायेगा। यह एम्पेनलमेंट एक साल के लिये रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत आपदा प्रबंधन संस्थान एवं राजस्व विभाग को बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा में भी हेलीकाप्टर की जरुरत पड़ती है तथा कुछ अन्य विभाग भी यह मांग करते हैं। इसलिये सिर्फ वन विभाग के लिये ही किराये का हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के बजाये अन्य विभागों की जरुरतों को पूरा करने का निर्णय ले सभी विभागों से उनकी मांग देने के लिये कहा गया है।