भोपाल: राज्य के वन विभाग का एमपी लघु वनोपज सहकारी संघ अब तेंदूपत्ता संग्रहण एवं व्यापार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला यूनियनों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं वन धन केंद्रों को पुरस्कृत करेगा। इसके लिये उसने प्रस्ताव तैयार किया है।
प्रस्ताव अनुसार, परफार्मेन्स के आधार पर 60 जिला यूनियनों में से दो यूनियनों को 2 लाख रुपये का प्रथम एवं 1 लाख रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया जायेगा। 1071 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में से भी दो समितियों को 1 लाख रुपये का प्रथम एवं 50 हजार रुपये का द्वितीय पुरुस्कार दिया जायेगा। 88 वन धन विकास केंद्रों में से दो केंद्रों को 50 हजार रुपये का प्रथम एवं 25 हजार रुपये का द्वितीय पुरुस्कार दिया जायेगा। पुरुस्कार की इस राशि का उपयोग संस्था हित में करना होगा।
इसके अलावा, तेंदूपत्ता का सर्वाधिक संग्रहण एवं सर्वाधिक दर प्राप्त करने पर फड़मुंशियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा जबकि संघ के मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत 5 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्यों पर ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। ये पुरुस्कार प्रति वर्ष दिये जायेंगे। इसी माह भोपाल में 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला में इन पुरुस्कारों को दिया जा सकता है।