भोपाल: राज्य के कृषि उपज मंडियों एवं उप मंडियों में अब बीओटी आधार पर इलेक्ट्रानिक तौल-कांटे (इलेक्ट्रानिक वे ब्रिज) लग सकेंगे। इसके लिये राज्य मंडी बोर्ड आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने सभी मंडी सचिवों को परिपत्र जारी किया है।
परिपत्र में कहा गया है कि पहली बार तौल कांटा लगाने पर बोर्ड मुख्यालय से अनुमति की आवश्यक्ता नहीं होगी तथा कृषि उपज मंडी स्वयं इसके लिये सक्षम रहेगी। कृषि मंडी में अतिरिक्त तौल कांटा लगाने पर मंडी बोर्ड के संबंधित आचंलिक कार्यालय के कार्यपालन यंत्री के पर्यवेक्षण में ये इलेक्ट्रानिक तौल कांटे जोकि दस मीट्रिक टन के होंगे, लगाये जायें।