अब शासकीय सेवकों की पहचान समग्र आईडी से होगी, वेतन भुगतान खाते को आधार लिंक करने पर होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शासकीय सेवक आईएफएमआईएस के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2024 से एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाईल के माध्यम से अपनी ईकेवायसीयुक्त समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें..!!

भोपाल: राज्य सरकार अपने सभी नियमित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये नई व्यवस्था करने जा रही है जिसके तहत अब शासकीय सेवकों की पहचान समग्र आईडी से होगी तथा उन्हें वेतन का भुगतान भी बैंक खातों को आधार लिंक करने पर ही किया जायेगा।

राज्य के वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने शनिवार को सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी कर कहा है कि एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन उनकी समग्र परिवार आईडी से किया जाना है एवं वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के माध्यम से किया जाना है। 

इसलिये सभी शासकीय सेवक आईएफएमआईएस के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2024 से एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाईल के माध्यम से अपनी ईकेवायसीयुक्त समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें। इसके अलावा, शासकीय सेवक को जिस बैंक खाते से वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रुप से लिंक कराया जाये। ये दोनों कार्य 28 फरवरी 2025 तक करना होगा। इसके बाद मानदेय/संविदा/दैनिक वेतन भोगी शासकीय सेवकों को भी उक्त दोनों कार्य करने होंगे।