अब जंगल में करंट से होने वन्य प्राणी के शिकार को रोका जा सकेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

60 फुट दूर से ही करंट के तार का पता चल जाएगा..!!

भोपाल: जंगलों में करंट डालकर शिकार करने के प्रकरणों को देखते हुए एवं जंगल में गश्ती के करने वाले वन कर्मचारियों की सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए वन मंडलाधिकारी पन्ना दक्षिण अनुपम शर्मा के द्वारा वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पवई में कराया गया जिसमें संजय टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन क्षेत्रपाल शुभम खरे के द्वारा लाइव वायर डिटेक्टर की मदद से 60 फुट दूर से ही करंट के तार की जानकारी दिए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया और जंगल में प्रयोग करके दिखाया गया। 

इस प्रशिक्षण से जंगलों में जीआई तार को बड़ी बिजली लाइन (11केवी) से फंसाकर करने वाले शिकार को रोकने में मदद मिलेगी । कार्यशाला में पवई, मोहन्द्रा, रैपुरा, सलेहा, कल्दा और शाहनगर के कर्मचारी उपस्थित रहे।