भोपाल। राजधानी भोपाल के निकट बने राताापानी टाइगर रिजर्व का नाम बदला जा रहा है तथा इसे अब विष्णु श्रीधर वाकणकर टाइगर रिजर्व कहा जायेगा। राज्य के वन विभाग ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर इस नये नामकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है तथा जल्द ही नया नाम अधिसूचित कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि विष्णु श्रीधर वाकणकर प्रसिध्द पुरातत्ववेत्ता रहे हैं तथा उन्होंने ही भीम बैठका की 3 हजार वर्ष पूर्व की पाषाण चित्रकला की खोज वर्ष 1957-1958 में की थी। यह भीम बैठका भी रातापानी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ही आता है।
भीम बैठका क्षेत्र को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भोपाल मंडल ने अगस्त 1990 में राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया तथा इसके बाद जुलाई 2003 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया। वर्ष 2019 में आरएसएस ने विष्णु श्रीधर वाकणकर को सम्मानित करने की घोषणा भी की हुई है।