लघु वनोपजों की खरीदी के लिये अब ऋण दिया जायेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेश की 32 लघु वनोपज प्रजातियों का संग्रहण किया जाता है और इसके लिये उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय कर रखा है ताकि वनवासियों को उनकी वनोपजों का वाजिब दाम मिल सके..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत एमपी लघु वनोपज संघ ने निर्णय लिया है कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों एवं वन धन विकास केंद्रों को लघु वनोपजों की खरीदी हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा तथा इसके लिये वनोपज संघ एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेश की 32 लघु वनोपज प्रजातियों का संग्रहण किया जाता है और इसके लिये उसने न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय कर रखा है ताकि वनवासियों को उनकी वनोपजों का वाजिब दाम मिल सके। पिछले साल संघ ने 36 हजार 630 क्विंटल महुआ फूल, 81.69 क्विंटल अचार गुठली, 45.03 क्विंटल नीमबीज, 101.02 क्विंटल हर्रा, 205 क्विंटल शहद तथा 12.75 क्विंटल इमली बीज की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की थी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1071 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां गठित हैं जबकि 23 जिलों में 88 वन धन विकास केंद्र क्रियाशील हैं। अब इन्हें ऋण उपलब्ध कराकर वनवासियों से लघु वनोपजों की खरीदी कराई जायेगी।