भोपाल। राज्य के वन विभाग ने नया प्रावधान जारी किया है। अब यदि टाईगर रिजर्व एवं अन्य फारेस्ट पार्कों में भ्रमण के लिये एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटकों द्वारा अपनी बुकिंग किसी कारण से निरस्त की जाती है तो उनके निरस्त टिकट एमपी ऑनलाईन में सफारी दिवस के पूर्व सात दिन तक उपलब्ध रहेंगे तथा इन्हें अन्य भारतीय पर्यटक प्रीमीयम दिवस में लगने वाले शुल्क के बराबर राशि अदा कर बुक करा सकेंगे जबकि विदेशी नागरिक दोगुनी राशि देकर इसे बुक करा सकेंगे।
सात दिन में भी कोई बुकिंग नहीं होने पर ये टिकट संबंधित रिजर्व एवं पार्क के फील्ड डायरेक्टर के कोटे में चले जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रीमीयम दिवस वे होते हैं जिनमें पर्यटक ज्यादा आते हैं, इनमें शनिवार एवं रविवार तथा अन्य अवकाश आदि भी शामिल हैं जिनमें पर्यटक अधिक आते हैं तथा इनका प्रवेश शुल्क आम दिनों से ज्यादा होता है।