अब वनकर्मियों पर पुलिस कार्यवाही मजिस्ट्रियल जांच के बाद ही होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

लटेरी वन क्षेत्र कुछ समय पहले अपराधियों पर वन अमले ने नियंत्रण के उद्देश्य से बंदूक चलाई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा इस मामले में पुलिस ने इन वनकर्मियों को ही आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया था..!!

भोपाल: प्रदेश में अब वनरक्षकों, वनपालों और डिप्टी रेंजरों के विरुध्द नामजद रिपोर्ट में पुलिस कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित मजिस्ट्रियल जांच के बाद ही होगी। इसके ताजा निर्देश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस इकाईयों को जारी किये हैं। 

उल्लेखनीय है कि लटेरी वन क्षेत्र कुछ समय पहले अपराधियों पर वन अमले ने नियंत्रण के उद्देश्य से बंदूक चलाई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा इस मामले में पुलिस ने इन वनकर्मियों को ही आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में जांच आयोग भी गठित है। ताजा निर्देश में मजिस्ट्रियल जांच में वन अमले के दोषी पाये जाने पर ही पुलिस कार्यवाही कर सकेगी।