भोपाल: अब प्रदेश की सभी 259 कृषि उपज मंडी समितियों का हिसाब-किताब ऑनलाईन दर्ज होगा। इसके लिये एमपी मंडी बोर्ड भोपाल ने सभी मंडी समितियों में टैली साफ्टवेयर स्थापित करावा दिया है।
इस साफ्टवेयर की टैली में सही एन्ट्री करने पर यह साफ्टवेयर सभी प्रकार की उपयोगी रिपोर्ट्स स्वत: ही जनरेट कर देगा जैसे कैश बुक, लेजर, आय एवं व्यय पत्रक, ट्रायल बैलेंस, बजट एवं बैलेंस शीट। इससे कम्प्यूटर पर लेखांकल की एन्ट्री करने वाले कर्मचारी को अलग से किसी भी रिपोर्ट को बनाये जाने का श्रम नहीं करना पड़ेगा।
मंडी बोर्ड ने सभी मंडी समिति सचिवों से कहा है कि वे चार्टर्ड एकाउन्टेंट की सेवायें लेकर 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में ओपनिंग बैलेंस शीट तैयार करवायें तथा बैलेंस के आधार पर दिनांक 1 अप्रैल 2024 का ओपनिंग बैलेंस नये टैली साफ्टवेयर में अंतरण करायें। मंडी समितियों के आयकर रिटर्न फाइल में भी यह साफ्टवेयर सहायक होगा।