भोपाल: अब वन विभाग के अधीन गठित 15 हजार 608 सामुदायिक वन प्रबंधन समितियों को तेंदूपत्ता व्यापार से अर्जित शुध्द लाभांश की राशि में से 5 प्रतिशत राशि हस्तांतरित की जायेगी। इसका निर्णय एमपी लघु वनोपज संघ ने अपने संचालक मंडल की बैठक में लिया है।
यह रहेगी प्रक्रिया :
एमपी वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता व्यापार से प्राप्त शुध्द लाभांश की 5 प्रतिशत राशि की गणना प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितिवार की जायेगी। गणना के बाद यह राशि जिला यूनियनों को हस्तांतरित की जायेगी। जिला यूनियनें 5 प्रतिशत लाभांश की इस राशि को प्राथमिक समिति के अंतर्गत आने वाली समस्त सामुदायिक वन प्रबंधन समितियों को समानरुप से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेगी।