अब असफल ई-भुगतान की राशि 60 दिनों के लिये लोकलेखा हेड में जमा होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

1 अप्रैल से असफल ई-भुगतान की राशि लोकलेखा हेड में 60 दिनों के लिये जमा की जाये। इन 60 दिनों में डीडीओ ऐसे असफल भुगतानों का सत्यापन करें और पुन: भुगतान हेतु बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत करें..!!

भोपाल: राज्य के वित्त विभाग के प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी ने सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को असफल ई-भुगतान के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि 1 अप्रैल से असफल ई-भुगतान की राशि लोकलेखा हेड में 60 दिनों के लिये जमा की जाये। इन 60 दिनों में डीडीओ ऐसे असफल भुगतानों का सत्यापन करें और पुन: भुगतान हेतु बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत करें। 

किसी भी स्थिति में एक वेण्डर/एम्प्लाई से संबंधित असफल ई-भुगतान की राशि का भुगतान का अन्य वेण्डर/ढम्प्लाई के खाते में या अन्य किसी शासकीय खाते में नहीं किया जायेगा। यदि 60 दिनों में भी पुन: भुगतान की कार्यवाही नहीं होती है तो लोकलेखा हेड में जमा राशि संबंधित विभाग के राजस्व प्राप्ति हेड में जमा की जायेगी।