ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: एक महीने में 24 टिकट बुक करने की सुविधा, जानें नए नियम


स्टोरी हाइलाइट्स

ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. नए नियम में रेल यात्री ज्यादा संख्या में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।

ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. नए नियम में रेल यात्री ज्यादा संख्या में ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे ने एक महीने में ऑनलाइन टिकट बुक करने की संख्या 6 से बढ़ाकर 12 कर दी है। रेल मंत्रालय के अनुसार जिन IRCTC यूजर्स की लॉगिन ID आधार से लिंक नहीं है उन्हें यह सुविधा मिलेगी. जिनकी आधार लिंक्ड है ऐसे यूजर ID वाले ग्राहकों के लिए अधिकतम टिकट बुक संख्या 24 की गई है। इसे 12 से बढ़ाकर 24 किया गया है. उन लोगों के लिए ये सुविधा ज्यादा फायदेमंद है जो फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स हैं यानि लगातार रेल यात्रा करते रहते हैं। उन लोगों को भी इसका खासा फायदा होगा जो परिवार के सभी सदस्यों की टिकट बुकिंग के लिए एक ही ID का इस्तेमाल करते हैं।

3-4 दिनों में आदेश लागू हो जाएगा आदेश
यह आदेश 3-4 दिनों में लागू हो जाएगा. IRCTC के पोर्टल में कुछ बदलाव करने के बाद आदेश लागू होने की संभावना है। रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCTC भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है। वर्तमान में बुक किए गए लगभग 80% ट्रेन टिकट ऑनलाइन ही होते हैं। रेलवे का टारगेट है कि इसे बढ़ाकर 90% के पार पहुंचा दिया जाए। 

ID को आधार से लिंक करने की ये है प्रोसेस
— IRCTC की ऑफिशियल ई टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर क्लिक करें
— लॉग इन करने के लिए यूजर ID और पासवर्ड डालें।
— होम पेज पर 'माय अकाउंट सेक्शन' में 'आधार KYC' पर क्लिक करें।
— अब अपना आधार नंबर डालें और 'सेंड OTP' पर क्लिक करें।
— आधार कार्ड के साथ जो नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP आएगा।
— OTP दर्ज करने और आधार से जुड़ी जानकारी देखने के बाद 'वैरिफाई' पर क्लिक करें।
— मोबाइल पर KYC डिटेल के सफलतापूर्वक अपडेट होने का मैसेज आ जाएगा।