भोपाल: भारत सरकार के एगमार्कनेट पोर्टल पर खराब अनाज भी बिक्री के लिये प्रदर्शित होगा। राज्य मंडी बोर्ड के आयुक्त कुमार पुरुषोत्तम ने प्रदेश की सभी 259 कृषि उपज मंडी समितियों के सचिवों से कहा है कि वे खराब अनाज के भी दैनिक आवक भाव उक्त पोर्टल पर दर्ज करें। यह कदम उन किसानों के हित में उठाया गया है जिनकी फसल प्राकृतिक कारणों से खराब रहती है। इन्हें फेयर एवरेज क्वालिटी और नान फेयर एवरेज क्वालिटी के अतर्गत रखा जाता है।
आयुक्त द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा प्राईज सपोर्ट सिस्टम और प्राईज स्टेब्लाईजेशन फण्ड योजना के तहत कृषि जिन्स तुअर, उड़द, मसूर और अन्य मिनिमम सपोर्ट प्राईज उत्पादों की खरीदी को सुविधाजनक बनाने के लिये एगमार्कनेट पोर्टल पर फेयर एवरेज क्वालिटी और नान फेयर एवरेज क्वालिटी ग्रेड वाईस आवक एवं भाव की डाटा रिपोर्टिंग किये जाने के निर्देश हैं।
इसलिये अब राज्य मंडी बोर्ड के ई-अनुज्ञा पोर्टल, ई-मंडी एवं एमपी फार्मागेट एप प्रणाली में प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में विक्रय के लिये आने वाली मिनिमम सपोर्ट प्राईस वाली कृषि जिन्सों की फेयर एवरेज क्वालिटी और नान फेयर एवरेज क्वालिटी ग्रेड वाईस दैनिक आवक एवं भाव की प्रविष्टि की जाये। ताकि ई-अनुज्ञा पोर्टल की एपीआई वेब सर्विस के माध्यम से सीधे केंद्र के एगमार्कनेट पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जा सके।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ई-अनुज्ञा पोर्टल पर व्यापारी तथा मंडी कर्मचारी द्वारा भुगतन पत्रक बनाने पर ग्रेड का चयन सिर्फ एक, बी एवं सी के अंतर्गत ही किया जाता था जिसमें अब एफएक्यु एवं नान एफएक्यु (फेयर एवरेज क्वालिटी और नान फेयर एवरेज क्वालिटी) भी जोड़ दिया गया है।