अब कम दर पर टेण्डर खुलने के घोटाले की जांच होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किये जाने वाले प्रस्तावों में मात्रायें ज्यादा आंकलित की जा रही है..!

भोपाल। राज्य का जल संसाधन विभाग अब कम दर पर टेण्डर खुलने के घोटाले की जांच करेगा। दरअसल निर्माण कार्यों की जितनी लागत अनुमानित की जाती है उससे कहीं कम दर की टेण्डर दरें प्राप्त हो रही हैं जिससे पता चलता है कि मैदानी अधिकारी जानबूझकर निर्माण कार्यों की लागत कहीं ज्यादा रखते हैं।

इस संबंध में प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने आदश जारी कर कहा है कि प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त बैराज, बियर एवं स्टॉप डेम के टेण्डर आमंत्रित किये जाने पर देखा जा रहा है कि इन कार्यों में यूनिफाईड शेड्यूल आफ रेट्स यानि यूसीएसआर पर एस्टीमेटेड टेण्डर राशि से लगभग 30 से 50 प्रतिशत कम टेण्डर दर तक प्राप्त हो रही है। 

इससे परिलक्षित होता है कि जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किये जाने वाले प्रस्तावों में मात्रायें ज्यादा आंकलित की जा रही है। इससे मैदानी अधिकारियों द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति पर प्रश्न चिन्ह लगता है।

इसलिये अब स्वीकृत निर्माण कार्यों की जांच एक दल द्वारा की जायेगी जिसमें संचालक बांध सुरक्षा पुष्पेन्द्र सिंह एवं बोधी भोपाल के उप संचालक दीपक गुप्ता, सहायक यंत्री अभिनव श्रीवास्तव व सहायक यंत्री समीर सोनी नियुक्त किये गये हैं।  यह जांच दल परियोजनाओं का निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।