फर्जी पौधारोपण करने वाले एसीएफ की अब विभागीय जांच होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वर्ष 2020-21 में 15 हजार पौधे रोपित करने राशि 18 लाख रुपये व्यय किये गये परन्तु वृक्षारोपण हुआ ही नहीं था..!!

भोपाल: प्रदेश के सामान्य वनमंडल विदिशा के अंतर्गत दक्षिण लटेरी रेंज के मुस्करा कक्ष क्रमांक पी-301 में फर्जी पौधारोपण करने वाले रिटायर्ड सहायक वनसंरक्षक आरके सक्सेना के खिलाफ अब विभागीय जांच होगी। सक्सेना जब एसीएफ एवं उप वनमंडलाधिकारी गंजबासौदा एवं प्रभारी उप वनमंडलाधिकारी सिरोंज थे तब उनके खिलाफ शिकायत आई थी कि वर्ष 2020-21 में 15 हजार पौधे रोपित करने राशि 18 लाख रुपये व्यय किये गये परन्तु वृक्षारोपण हुआ ही नहीं था। 

जब इसकी जांच कराई गई तो ज्ञात हुआ कि मात्र दो वर्ष की अवधि में ही वृक्षारोपण क्षेत्र में पौधों की जीवितता का प्रतिशत 12.80 था तथा इससे वृक्षारोपण असफल की श्रेणी में आ गया जिस पर कुल 24 लाख 12 हजार 630 रुपये व्यय हुआ था। मौके पर 1921 पौधे ही जीवित पाये गये। एसीएफ सक्सेना द्वारा फर्जी बिल बनाकर उन पर साईन कर भुगतान कराया गया।