मध्य प्रदेश में अब यूनानी कोर्स हिन्दी एवं अंग्रेजी भी किया जा सकेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीय चिकित्सा पध्दति राष्ट्रीय आयोग ने उक्त पाठ्यक्रम उर्दू या हिन्दी या अन्य कोई मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय भाषा या अंग्रेजी भाषा में करने का नया प्रावधान किया है..!

भोपाल। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एण्ड सर्जरी पाठ्यक्रम को उर्दू भाषा के अलावा हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में भी करने की सुविधा प्रदान कर दी है। दरअसल भारतीय चिकित्सा पध्दति राष्ट्रीय आयोग ने उक्त पाठ्यक्रम उर्दू या हिन्दी या अन्य कोई मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय भाषा या अंग्रेजी भाषा में करने का नया प्रावधान किया है तथा इसी को अंगीकृत करने के लिये हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा का विकल्प भी मप्र सरकार ने प्रावधानित कर दिया है।

इधर स्कूली पाठ्यक्रमों में उर्दू एवं मराठी भाषा भी विकल्प दिया 

इधर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित कक्षा एक से कक्षा 6 तक की छह पुस्तकों को हिन्दी एवं अंग्रेजी के अलावा उर्दू एवं माराठी भाषा में भी पढऩे की प्रावधान किया है। ये छह पुस्तकें हैं : कक्षा एक एवं दो में गणित विषय की आनंदमय गणित, कक्षा 3 में गणित विषय की गणित मेला, कक्षा 3 में पर्यावरण अध्ययन विषय की हमारा अद्भुत संसार, कक्षा 6 में गणित विषय की गणित प्रकाश, कक्षा 6 में ही विज्ञान विषय की जिज्ञासा तथा कक्षा 6 में ही सामाजिक विज्ञान विषय में समाज का अध्ययन : भारत और उससे आगे पुस्तक।