सावन का तीसरा सोमवार, शिव तांडव रूप में नगर भ्रमण करेंगे बाबा महाकाल


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शिवालयों में गूँज रहे भोले बाबा के जयकारे, उमड़ रहे शिवभक्त

सावन मास  के तीसरे सोमवार को प्रदेश के शिवालयों में भोले बाबा के जयकारे गूँज रहे हैं। मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन को पहुँच रहे हैं।

इस बार सावन के तीसरे सोमवार को निकलने वाली सवारी में भगवान महाकाल के शिव तांडव स्वरूप के दर्शन होंगे। भगवान महाकाल की सवारी पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद मंदिर पहुंचती है।  भगवान महाकाल की सवारी शाम 4.00 बजे निकलेगी। भगवान महाकाल सोमवार को संध्या कालीन आरती तक निराहार भी रहते हैं।

इससे पहले सावन के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल के कपाट खुलने के बाद उन्हें जल, दूध, दही, शहद, इत्र आदि से स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान महाकाल का भांग और सूखे मेवे से शृंगार हुआ। भस्म आरती के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।