नल कनेक्शन विलम्ब से देने पर उपयंत्री की एक वेतनवृध्दि रोकी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के विष्णु शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन में नवीन नल कनेक्शन न देने की शिकायत की थी..!!

भोपाल: प्रदेश के राजगढ़ जिले की खिलचीपुर नगर परिषद में आवेदक को नल कनेक्शन विलम्ब से देने पर नगरीय प्रशासन आयुक्त कार्यालय भोपाल ने नगर परिषद के उपयंत्री अमृतलाल वाघेला को एक वार्षिक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति से दण्डित किया है।

दरअसल नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के विष्णु शर्मा ने सीएम हेल्पलाईन में नवीन नल कनेक्शन न देने की शिकायत की थी जिसे इस आधार पर क्लोज कर दिया गया कि वर्तमान में ठेकेदार उपलब्ध न होने पर नल कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। बार-बार शिकायत करने पर भी यही जवाब दर्ज किया जाता रहा। उच्च स्तर पर इस मामले की जांच शुरु होने पर शिकायतकर्ता को तीन माह बाद नल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया। परन्तु यह लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानी गई और दोषी उपयंत्री को दण्डित किया गया।