अंबेडकर मामले को लेकर शुक्रवार को भी विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी है। देश की राजनीति में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और विपक्ष दोनों में होड़ मची हुई है। इसलिए विपक्ष ने विजय चौक से संसद तक मार्च कर विरोध जताया।
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी सदन के अंदर और बाहर सियासी हंगामा जारी है। राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का देने का गंभीर आरोप लगा है। लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मामले को लेकर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, "यह फर्जी मामला है। हम शांतिपूर्वक विरोध करने की कोशिश कर रहे थे और हम सभी को रोक दिया गया। मेरे समेत कई सांसदों के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की। मैं भी गिर गया।" मामूली चोटें आईं..बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान के ज्वलंत मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए, भाजपा एक नया मुद्दा लेकर आ रही है कि राहुल गांधी ने एक महिला के साथ मारपीट की और हम इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को करेंगे। उन्हें वीडियो फ़ुटेज दिखाने की चुनौती दें।
इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल सांसदों से मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंचे। घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के हालिया स्वास्थ्य को लेकर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "दोनों ठीक हैं। उनका बीपी नियंत्रण में है, वे फिलहाल आईसीयू में हैं। टीम उनकी निगरानी करेगी। बाद में वरिष्ठ डॉक्टर फैसला करेंगे... सीटी स्कैन और एमआरआई दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं। "
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना का नोटिस दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे गए नोटिस में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर एक्स प्लेटफॉर्म पर चलाने का आरोप लगाया गया।. विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्पीकर को सौंपा गया है और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की अपील की गई है। मांग की गई है कि जब तक समिति इस मामले पर कोई फैसला नहीं ले लेती, तब तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किया जाए।
गुरुवार को संसद में सांसदों के बीच हुई झड़प पर एसपी सांसद जया बच्चन ने कहा, ''यह एक मानव निर्मित घटना थी। वे लोगों को सीढ़ियां चढ़ने से रोक रहे थे। वे धक्का-मुक्की कर रहे थे...कैसे कोई किसी को रोक सकता है संसद में जाने से। मैं इसकी गवाह हूं। मैं वहीं पर थी और बीजेपी वहां पर सांसदों को रोक रही थी। वो लोग धक्का दे रहे थे।
फिलहाल दो घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल में भर्ती हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। सारंगी ने कहा, मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गये, जिससे मैं गिरकर घायल हो गया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मर्यादा का उल्लंघन हुआ है। राहुल गांधी की दबंगई का कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा। मुझे समझ नहीं आता कि गुंडागर्दी से राहुल गांधी को क्या मिलेगा? अब ऐसे सांसदों की पिटाई होगी। भारत के संसदीय इतिहास में आज तक ऐसा व्यवहार नहीं देखा गया।
संसद परिसर में हुई मारपीट और एनडीए के दो सांसदों के घायल होने के बाद बीजेपी ने दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए गए। बीजेपी सांसद हेमांग जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।
उधर, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मारपीट की। एक लेफ्ट सांसद के साथ हाथापाई भी हुई। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पार्टी नेताओं ने सारे आरोप लिखित में दिये। कांग्रेस ने भी स्पीकर को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की।
संसद परिसर में गुरुवार को हंगामा और अफरातफरी मची रही। अमित शाह का अंबेडकर पर दिया गया बयान विवाद के केंद्र में है, जिसके चलते पूरा विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर कल देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए। कहीं कांग्रेस समर्थक सड़कों पर उतरे तो कहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन किया।