मुख्यमंत्री मंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ीकला में 'मध्यप्रदेश में जैविक खेती पद्धतियां एवं मूल्य संवर्धन' विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश में जैविक खेती-पद्धतियां और मूल्य संवर्धन" विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल (बरखेड़ी-नीलबड़ रोड) में कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने "एक जिला - एक उत्पाद" योजना के तहत विभिन्न विभागों और जैविक खेती के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। उन्होंने कृषकों से संवाद कर उनकी समस्याओं और अनुभवों की जानकारी भी प्राप्त की।
इस मौके पर बोलते हुए सीएम ने कहा, हमें खेती के क्षेत्र में केमिकल के उपयोग से बचना है... मध्यप्रदेश में 11.48 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है।
सीएम यादव ने आगे कहा, किसानों को हम सोलर पंप भी देंगे, ताकि वे बिजली के बिल से मुक्ति पाएं। अन्य उद्योगों के साथ हमें कृषि आधारित उद्योगों को भी बढ़ावा देना है। हम प्रदेश में दूध उत्पादन की क्षमता 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाएंगे। सीएम यादव ने कहा मध्य प्रदेश में जैविक खेती का विस्तार होगा। जैविक खेती का क्षेत्र 5 गुना तक बढ़ाया जाएगा।