दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने भिंड-चंबल अंचल के दंदरौआ स्थित बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं में एकता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही हरकत कोई हिंदू करता तो अब तक देश में दंगे हो चुके होते। हिन्दू एकता के अभाव में सनातन धर्म संकट में है। हत्याकांड पर रोष व्यक्त करते हुए बोले कि अगर कोई हिंदू इस घटना को अंजाम देता तो अब तक देश में दंगे हो जाते, सरकारें बदल जातीं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू जागरूक नहीं हैं, इसीलिए दूसरे धर्म के लोग लगातार खुद को मजबूत कर रहे हैं। कुछ लोग लगातार सनातन संस्कृति, भारत की बेटियों और अपने भारत की पहचान के साथ खेल खेल रहे हैं। साजिश रचकर बेटियों को फंसा रहे हैं। सनातन धर्म को लगातार नुकसान हो रहा है।
बता दें कि श्रद्धा वॉकर मामले में आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि आफताब ने 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए।
आफताब ने 10 घंटे में उसके शरीर के 35 टुकड़े किए। फिर उसने टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया। दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम को गुरुवार को आफताब के फ्लैट में खून के निशान मिले। उन्हें संदेह है कि खून के धब्बे तब से हैं जब आफताब ने श्रद्धा को मार डाला और उसके शरीर को काट दिया था।
इसी बीच, दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी। कोर्ट ने आरोपी के नार्को टेस्ट की अर्जी भी स्वीकार कर ली है।