भोपाल: प्रदेश के इंदौर शहर में बोरखेड़ी में स्थित पातालपानी रेल्वे स्टेशन अब जननायक टंट्या भील रेलवे स्टेशन कहलायेगा। इस नामकरण की अधिसूचना राज्य के परिवहन विभाग ने जारी कर दी। उल्लेखनीय है कि टंट्या मामा आदिवासियों के नायक माने जाते हैं और पातालपानी उन्हीं की कर्मस्थली है।
इस स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गत वर्ष नवम्बर 2021 में की थी तथा अब लम्बी प्रक्रिया के बाद केंद्र सरकार की स्वीकृति से इस स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। यह स्टेशन अकोला-रतलाम रेल्वे लाईन में पड़ता है।