भोपाल: राज्य के वन विभाग ने असम राज्य से मप्र के बालाघाट एवं मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क में जंगली भैंसे लाने की सैद्धांतिक अनुमति दे दी है। अब मप्र की वन्यप्राणी शाखा इसके संबंध में आगे कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है भारतीय वन्यजीव संस्थान ने अपने एक अध्ययन में असम के जंगली भैंसों को मप्र के कान्हा नेशनल पार्क में बसाये जाने की बात कही थी। इसी के तारतम्य में यह अनुमति जारी की गई है।
अब राज्य की वन्यप्राणी शाखा केंद्र सरकार से इसकी अनुमति प्राप्त करेगी क्योंकि यह मामला एक राज्य से दूसरे राज्य में जंगली भैंसे लाने का है। इसके लिए असम सरकार से भी अनुमति ली जायेगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वन्यजीव संस्थान ने असम के जंगली भैंसों को लम्बे समय तक अस्तित्व में रखने के लिये इनके ट्रांसलेशन की बात कही है ताकि यदि असम के वन क्षेत्रों में रह रहे जंगली भैंसे अचानक किसी महामारी में मर जाएं तो उनका अस्तित्व बचाया जा सके।
बायसन वन्य प्राणी गाय जाति में माना जाता है जबकि जंगली भैंसे गाय प्रजाति में नहीं आते हैं। कान्हा नेशनल पार्क में इनके आने से वहां का इको सिस्टम संतुलित रहेगा।