पुलिस मुख्यालय ने गंभीर अपराधों की विवेचना के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

गंभीर एवं सनसनीखेज अपराधों में सोलह प्रकार के अपराध शामिल किये गये हैं..!!

भोपाल: राज्य के गृह विभाग के अधीन कार्यरत पुलिस मुख्यालय की सीआईडी शाखा के माध्यम से डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों के लिये गंभीर एवं सनसनीखेज अपराधों को चिन्हित कर उनकी विवेचना कर निपटाने के नये निर्देश जारी किये हैं तथा इसके लिये सभी जिलों को चार श्रेणी में बांट कर उनके लक्ष्य निर्धारित किये हैं। 

गंभीर एवं सनसनीखेज अपराधों में सोलह प्रकार के अपराध शामिल किये गये हैं:

हत्या के विभत्स प्रकरण जैसे जिंदा जला देना, दिन दहाड़े सार्वजनिक स्थल पर गोली, चाकू, तलवार या अन्य हथियार से निहत्थे व्यक्ति को मार देना। सामूहिक हत्याकांड। संगठित अपराध एवं गंभीर श्रेणी के आर्थिक अपराध। हत्या के साथ डकैती, बैंक, सर्राफा एवं सार्वजनिक स्थल पर दिन दहाड़े खुलेआम डकैती। सामूहिक बलात्कार/नाबालिग के साथ दुष्कृत्य। आतंकवादी कृत्य। अपरहरण के साथ हत्या। पूरातत्व महत्व की धार्मिक मूर्तियों की चोरी जिनसे जन सामान्य की धार्मिक भावनायें जुड़ी हों। 

अन्य ऐसे आपराधिक प्रकरण जिनसे जनता में भय/दहशत या असुरक्षा की भावना पैदा होती हो। तेजाब से हमलों के प्रकरण। 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ बलात्कार तथा नाबालिग बालिकाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई सभी आपराधिक घटनायें। नक्सलियों द्वारा घटित अपराध। 

बड़े स्तर के सफेदपोश अपराध जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण बैंक फ्राड, मनीलांडरिंग, बड़े कम्प्यूटर/सायबर फ्रॉड आदि। बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण करने वाली फैक्ट्री (जैसे नकली दूध, मावा, तेल, घी, मिठाई, नमकीन, मसाला आदि) के विरुध्द पंजीबध्द किये गये महत्वपूर्ण आपराधिक प्रकरण। सायबर क्राईम एवं एनडीपीसी एक्ट के बड़े स्तर के महत्पवूर्ण प्रकरण जिसका समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। वाईल्ड लाईफ से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर अपराध।

ऐसा रहेगा जिलों का वार्षिक लक्ष्य :

ए श्रेणी के जिलों यथा इंदौर, शहर, भोपाल शहर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, देवास, धार, उज्जैन,रतलाम, रीवा हेतु 40 गंभीर अपराध। बी श्रेणी के जिलों यथा बैतूल, खरगौन, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, छतरपुर, सिंगरौली, सीहोर, झाबुआ, छिन्दवाड़ा, विदिशा, मुरैना, खण्डवा, बड़वानी, इंदौर देहात, राजगढ़, सतना, सीधी, भिण्ड, सिवनी, गुना, शहडोल, मंदसौर, अशोकनगर, पन्ना, बालाघाट, नर्मदापुरम, दतिया, टीकमगढ़, दमोह, शाजापुर, कटनी हेतु 20 गंभीर अपराध। सी श्रेणी के जिलों यथा अलीराजपुर, श्योपुर, हरदा, अनूपपुर, डिण्डौरी, नीमच, मऊगंज, उमरिया, आगर मालवा, मैहर, भोपाल देहात, बुरहानपुर हेतु 15 गंभीर  अपराध। डी श्रेणी के जिलों यथा निवाड़ी, पाण्ढुर्ना, रेल भोपाल, रेल जबलपुर, रेल इंदौर हेतु 5 गंभीर अपराध।