पुलिस पैट्रोल पम्पों, सुपर बाजारों में 1 जनवरी से कैशलैस भुगतान ही होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पचमढ़ी स्थित पुलिस पैट्रोल पम्प को इससे छूट प्रदान की गई क्योंकि वहां मोबाईल इंटरनेट की सुविधा सीमित है..!!

भोपाल: राज्य की पुलिस पैट्रोल पम्पों, सुपर बाजारों आदि में आगामी 1 जनवरी 2025 से सिर्फ कैशलैस भुगतान ही होगा यानि नकद भुगतान पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। हालांकि पचमढ़ी स्थित पुलिस पैट्रोल पम्प को इससे छूट प्रदान की गई क्योंकि वहां मोबाईल इंटरनेट की सुविधा सीमित है।

पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के एडीजीपी अनिल कुमार ने इस संबंध में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों एवं सेनानियों को निर्देश जारी किये हैं जिसमें बताया गया है कि मप्र की कई इकाईयों के पेट्रोल पम्पों में गम्भीर गबन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसका फॉरेन्सिक ऑडिट कराया गया, जिसमें गबन का एक कारण इकाईयों द्वारा नगद लेन-देन करना एवं संव्यवहार का लेखा-जोखा का संधारण न करना पाया गया है। 

भोपाल पुलिस इकाई के पेट्रोल पम्प में गत 1 मई 2024 से नगद लेन-देन को प्रतिबंधित किया गया है, जिसके आशानुरूप परिणाम सामने आए हैं। इसलिये अब सामान्य नगद लेन-देन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह लेन-देन पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प, पुलिस गैस रिफिलिंग केंद्र, एलपीजी गैस, सुपर बाजार, पुलिस परिसरों की साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों जिनमें वार्षिक टर्नऑवर 6 लाख से अधिक है, बंद किया जायेगा।

निर्देश में बताया गया है कि कैशलेस भुगतान के लिये पुलिस कल्याण की उपरोक्त गतिविधियों में डिजिटल भुगतान एवं पावती की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जैसे कि - क्युआर कोड, यूपीआई, पीओएस मशीन आदि, ताकि किसी भी डिजिटल माध्यम से ग्राहक को भुगतान करने में समस्या उत्पन्न न हो। अब सामान्य बिक्री डिजिटल माध्यम से की जाएगी अपवाद स्वरूप प्रकरण विशेष में नगद राशि प्राप्त की जा सकेगी, परन्तु 1 जनवरी 2025 के पश्चात नगद लेन-देन पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाएगा। 

इससे पूर्व किसी ग्राहक के पास डिजिटल साधन न होने पर उससे नगद राशि प्राप्त कर पेट्रोल / अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 31 दिसंबर तक नगद बिक्री में ग्राहक का नाम व मोबाइल नम्बर भी रसीद के साथ लेख किया जाएगा। 31 दिसम्बर तक इकाई प्रभारी स्वयं या अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से नगद बिक्री की रोजाना समीक्षा करते रहेंगे, ताकि नगद बिक्री में लगातार कमी आ सके एवं उनका लेखा-जोखा रखा जा सके। 

पचमढ़ी में एक मात्र पुलिस पेट्रोल पम्प होने के कारण नगद प्राप्ति को बंद नहीं किया जाएगा, परन्तु पेट्रोल पम्प से सभी भुगतान चैक / डिजिटल माध्यम से ही किये जाऐंगे। वहां के पेट्रोल पम्प के नोडल अधिकारी द्वारा दैनिक स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

इसी प्रकार, अब उपरोक्त गतिविधियों में कार्य करने वाले कर्मियों का भुगतान, सेवाओं के बदले एवं क्रय की जा रही सामग्री का भुगतान पूर्णत: चैक/डिजिटल माध्यम से किया जाएगा तथा इसमें कोई भी अपवाद किसी भी स्तर पर नहीं रखा जाएगा। यानी उपरोक्त गतिविधियों में भुगतान पूर्णत: डिजिटल रहेगा भले ही ग्राहकों से राशि नगद में 31 दिसंबर 2024 तक प्राप्त किया जा सकेगा।